बस और ऑटो की भिड़ंत में एक की मौत, दस घायल

सीधी। जिले के रामपुर नैकिन के रायखोर में सोमवार को बस और ऑटो की भिड़ंत हो गई।
हादसे में ऑटो में सवार दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही रामपुर नैकिन थाना की पुलिस और आसपास के समाजसेवी मौके पर पहुंच गए। जहां घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भिजवा गया।
जानकारी के मुताबिक रीवा से चतुर्वेदी बस सीधी की तरफ जा रही थी। जहां रामपुर नैकिन की तरफ मलदेवा से ऑटो वाहन जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शी सुधाकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि तेज रफ्तार चतुर्वेदी बस थी। जो ऑटो से भिड़ गई, जिसमें रामसरण केवट की मौके पर मौत हो गई है। वहीं, एंबुलेंस एवं निजी वाहन के माध्यम से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में रवि द्विवेदी, अन्नू साकेत, रोहित केवट, खुशी केवट, खुशबू केवट, अनीता केवट, रामवती केवट, संतोष कोल, राजीव साकेत एवं रवीना केवट घायल हुए हैं।

 

Next Post

होमगार्ड संभालेंगे महाकाल लोक की सुरक्षा व्यवस्था, दो नए थाने की घोषणा

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने गृह नगर की कानून व्यवस्था बेहतर बनाने को शहर में दो नए थाने (महाकाल महालोक परिसर में और महावीर तपोभूमि क्षेत्र में) खोलने और श्री महाकाल महालोक की सुरक्षा व्यवस्था निजी कंपनी से छीनकर होमगार्ड को सौंपने की घोषणा की। सीएम ने कहा […]