पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा से जुड़ेंगे मध्‍य प्रदेश के 8 शहर, पहली उड़ान 13 जून से

भोपाल। मध्यप्रदेश के 8 शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा का शुभारंभ राजधानी भोपाल से 13 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
इन शहरों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो शामिल हैं। 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट इन शहरों के बीच उड़ान भरेंगे।
पहली फ्लाइट भोपाल – जबलपुर – रीवा – सिंगरौली की होगी।
गौरतलब है कि गत 14 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के स्टेट हैंगर से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया था।
टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा फ्लायओला वेबसाइट डेवलप की गई है। इसका किराया अभी घोषित नहीं किया गया है।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर एवं सुगम बनाने और पर्यटन सुविधाओं में विस्तार करने के लिए लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। यह पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कृति और कला के प्रचार-प्रसार के लिए भी लाभदायक है।

 

Next Post

गांधी सागर अभयारण्य से दूर किए जाएंगे सभी तेंदुए, चीतों को तेंदुए से खतरा

मंदसौर। जिले के गांधी सागर अभयारण्य से तेंदुओं को पकड़कर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। वन विभाग द्वारा पांच तेंदुओं को अभयारण्य से पकड़कर दूसरे जंगल में छोड़ा गया है। अन्य तेंदुओं की भी तलाश और उन्हें पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, मध्य प्रदेश का गांधी सागर अभयारण्य […]