विद्युत विभाग के अधिकारी उमाशंकर पाराशर के ठिकानों पर ईओडब्लू की दबिश

DR. SUMIT SENDRAM

नरसिंहपुर। शनिवार सुबह आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी उमाशंकर पाराशर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू की जबलपुर यूनिट द्वारा की गई, जिसमें 15 सदस्यीय टीम ने एक साथ नरसिंहपुर, आमगांव के पास बीनेर ग्राम और निवारी गांव में स्थित संपत्तियों पर दस्तक दी।
बता दे कि वर्तमान में कटनी जिले में विद्युत विभाग के विजिलेंस विंग में सहायक यंत्री (एई) के पद पर पदस्थ उमाशंकर पाराशर लंबे समय तक नरसिंहपुर में पदस्थ रह चुके हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की जांच में यह खुलासा हुआ है कि उनकी कुल संपत्ति उनकी ज्ञात आय से ढाई गुना अधिक है।
ईओडब्ल्यू के डीएसपी एबी सिंह के मुताबिक प्रारंभिक जांच में उमाशंकर पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं। टीम द्वारा उमाशंकर पाराशर के नरसिंहपुर स्थित विपतपुरा इलाके के आवास, रोसरा स्थित दो अन्य निवास, निवारी गांव में कॉमन बायो केमिकल फैक्ट्री और बीनेर ग्राम में स्थित मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पर कार्रवाई की जा रही है। यह प्लांट उनकी पत्नी के नाम पर बताया जा रहा है।
जांच टीम द्वारा घरों, फैक्ट्री और अन्य ठिकानों से दस्तावेज़, संपत्ति विवरण और लेनदेन से जुड़े अहम कागजात जब्त किए गए हैं। सभी संपत्तियों का आकलन किया जा रहा है और पूरी सूची तैयार की जा रही है।
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई अभी जारी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

 

Next Post

सैन्य क्षेत्र की फोटो खींच रहे दो संदिग्धो को आर्मी इंटेलिलेंस ने दबोचा

जबलपुर। शुक्रवार को सैन्य क्षेत्र से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है। दोनों अपने मोबाइल फोन से सैन्य क्षेत्र के छायाचित्र खींच रहे थे। प्रतिबंधित क्षेत्र में आपत्तिजनक गतिविधि पर सेना के जवान ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों में खजरी बाइपास आयशा नगर निवासी मोहम्मद जुबेर और न्यू […]