इंदौर। मध्य प्रदेश रणजी टीम के बल्लेबाज रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ आज शुक्रवार से विशाखापत्तनम में प्रारम्भ हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम की अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
वह इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।
उन्हें पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट कैप प्रदान की।
इसी के साथ रजत इंदौर के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
नरेन्द्र हिरवानी, अमय खुरासिया और नमन ओझा के बाद रजत पाटीदार ने राष्ट्रीय टीम में स्थान हासिल किया है।
हालांकि, होलकर टीम में इंदौर के कई दिग्गज खेल चुके हैं। वहीं छोटे फार्मेट में भी शहर के इन नामों के अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान, वेंकटेश अय्यर जैसे नाम भी शामिल रहे हैं।
रजत भारत के लिए पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए थे। 30 साल के रजत को पूर्व कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था, जो व्यक्तिगत कारणों से टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला था, लेकिन चोटों से जूझ रही भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में तीन बदलाव किए। केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह अंतिम एकादश में रजत, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।


