फोन पर की 10 मिनट बात, फिर लगा दी चौथी मंजिल से छलांग, इंदौर में बढ़ रहे सुसाइड के मामले

इंदौर। शहर में ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।
शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती ने फोन पर बात करने के बाद चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बुलबुल पिता मोहन चौहान (25) निवासी कनाड़िया ने कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस को प्रारंभिक सूचना मिली है कि वह कूदने से पहले किसी से फोन पर बात कर रही थी। वह गोकुल नगर में प्रॉपर्टी ब्रोकर के यहां काम करती थी।
जिस समय यह घटनाक्रम हुआ तब, ऑफिस में कोई नहीं था, क्योंकि वह दफ्तर खुलने से पहले ही वहां पहुंच गई थी। वह तीन वर्ष से यहां काम कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने करीब 10 मिनट तक फोन पर बात की और फिर छलांग लगा दी।
फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनो का कहना है कि हमें नहीं पता कि क्या कारण है कि उसने यह कदम उठाया। पुलिस मोबाइल से पता लगा रही है कि वह किससे बात कर रही थी। युवती के पास से कोई सुसाइट नोट भी नहीं मिला है। संभावना जताई जा रही है कि फोन पर बात करने के दौरान विवाद हुआ होगा, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि एक माह में ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या करने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 13 वर्षीय अंजली ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। वहीं कुछ दिनों पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में बीसीएम हाइट्स से टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर 38 वर्षीय सुरभि पिता अशोक कुमार जैन निवासी अनूप नगर ने आठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की थी।

 

Next Post

नर्सिंग एवं पेपर लीक घोटालों को लेकर आगामी 1 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी का धरना-प्रदर्शन

सीधी। प्रदेश में सरकार की सह पर शिक्षा माफियाओं द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे घोटालों, प्रदेश में हुये नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक घोटालों के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी […]