जबलपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार जबलपुर द्वारा व्यसन मुक्ति रथ के माध्यम से नगर भ्रमण के क्रम में प्रातः जिलहरी घाट में जागरूकता कार्यक्रम कर नशे से बचने पत्रकों का वितरण किया गया।
आईटीआई हॉस्टल में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से युवाओं को नशे से बचने के उपाय संतोष ताम्रकार द्वारा बताएं गए।
मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य रेलवे स्टेशन पर व्यसन मुक्ति रैली निकाली गई।
“नशा करना मान लो कहना – प्यारे भाई बहना” आदि प्रेरणाप्रद गीतों के साथ-साथ “नशा नाश की जड़ है भाई – इसका फल अतिशय दुखदाई” आदि नारों से यात्रियों को नशे की भयावता से परिचित कराया गया।
एलएनसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल में अस्पताल प्रबंधन को “व्यसन से बचाएं-सृजन में लगायें” विषय व्यसन मुक्ति अभियान प्रभारी प्रकाश मूरजानी द्वारा सूत्र दिए गए कि भारतवर्ष में आज नशे से लाखों लोगों की मौत हो रही है और लाखों लोग कैंसर जैसी घातक बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं। यदि हमने समय रहते नशे को बंद नहीं किया तो आने वाला समय भारत के लिए बहुत ही भयावह होने वाला है।
सायंकाल गायत्री शक्तिपीठ के पीछे कुर्मी हाल में आयोजित दीपयज्ञ में 200 से अधिक व्यक्तियों को नशा मुक्ति संकल्प कराया गया।
जिला समन्वयक प्रेमशंकर तिवारी ने बताया कि समय-समय पर नशे से बचने संबंधी जागरूकता एवं उपाय जनमानस के बीच में किए जाते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र गुप्ता, डॉ. डीडी चौकसे, हरिशंकर चौधरी, धर्मेश्वर झाडे, सीताराम रजक, विजय रजक, अखिलेश पटेल एवं रमेश पटेल का सहयोग रहा।


