करोड़ों का संचालित भवन को ठेकेदार ने किया जमीदोज, जिम्मेदारों के आंखो के सामने गिराया गया भवन

सीधी। सीधी जिले के कारनामें हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं। जहां एक ऐसा करनामा आज दिखाई दिया है जिसको देखकर आप भी जरूर हैरान हो जाएंगे।
जिले के आदिवासी क्षेत्र के कुसमी में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीएम राइज स्कूल बनाने के लिए ठेकेदार को ठेका दे दिया गया है, लेकिन शासकीय अन्य जमीनों को छोड़कर एक ऐसी जमीन में जहा 10 भवन बने है। उनकी हालत सही है और उसे गिराकर सीएम राइज भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि पहले से ही इन शासकीय भवनो मे कक्षाये लग रही थी मीटिंग हो रही थी, ऐसी कौन सी मजबूरी आ गई कि 10भवनो को गिराना तक पड़ रहा है।
कुसमी का संस्कृतिक भवन इकलौता ऐसा भवन था, जहां अक्सर शासकीय विभाग की मीटिंग होती थी चाहे वह तहसीलदार की हो या हो एसडीएम या कलेक्टर की। लेकिन उसको बचाने के लिए किसी ने अपने हाथ नहीं उठाए। सभी अधिकारी व कर्मचारी बस उसको गिरते हुए देख रहे थे, लेकिन किसी ने यह पूछना जरूरी नहीं समझा कि आखिर इस बढ़िया बने हुए भवन को क्यों गिराया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा 10 बिल्डिंग मे एक एक करके गिराया जा रहा है, जिसके बाद सीएम राइस स्कूल का निर्माण होना है।
सवाल यही उठता है कि अगर उसे गिरना ही है तो फिर बनवाते ही क्यों है? शासन का पैसा क्यों बर्बाद किया जा रहा है? अगर इस भवन को जर्जर दिखाया गया है तो इसके हॉल ही में लगातार मीटिंग कैसे हो रही थी?
आदिवासी क्षेत्र में कुसमी एक ऐसा मुख्यालय है, जहां सभी अधिकारी व कर्मचारी निवास भी करते हैं और यहां इनका कार्यालय भी है। जहां एसडीएम तहसीलदार और अन्य अधिकारियों के सामने इस भवन को गिराने का कार्य चल रहा था। क्योंकि सीएम राइस स्कूल जहां का निर्माण हो रहा है। वह हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में है। प्रशासन का तंत्र इतना मजबूत होता है कि छोटे से छोटी चीज भी उसकी नजर में होती है तो फिर इतना बड़ा कदम उनके बिना पूछे कैसे उठा लिया गया?

 

Next Post

गोपद नदी पुल चालू होने में 15 अगस्त तक करना पड़ेगा इंतजार, एमपीआरडीसी के अधिकारियों के दावे की खुल रही पोल, इस महीने तक पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो पाना असंभव

सिंगरौली। जिले के सीमावर्ती सीधी के मध्य स्थित गोपद नदी पर बन रही पुलिया के निर्माण कार्य को अभी पूर्ण करने में एमपीआरडीसी को कम से कम एक महीने का वक्त लग सकता है। एमपीआरडीसी के अधिकारियों का दावा था कि 15 जुलाई तक में गोपद पुलिया से आवागमन चालू […]