इंदौर। महानगर के बायपास पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया।
एक ट्रक ने बेकरी व्यवसायी की पत्नी और बेटी की जान ले ली। वह बाइक से ओंकारेश्वर जा रहे थे।
हादसे में व्यवसायी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका हस्पताल में उपचार चल रहा है।
घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित सेज यूनिवर्सिटी के समीप का है।
बेकरी व्यवसायी बाइक से पत्नी छाया और बेटी दिव्यांशी को लेकर ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए थे। तेज रफ्तार से आए ट्रक ने करणसिंह की बाइक को टक्कर मारी।
ट्रक चालक ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। टक्कर इतनी भयानक थी कि करण बाइक सहित दूर जाकर गिरे। छाया और दिव्यांशी भी दूर गिरी। मां-बेटी की मौत मौके पर ही हो गई।
राहगिरों की मदद से दोनों के शवों को एमवाय अस्पताल भिजवाया गया। उनके शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
घायल करणसिंह करणी सेना के पदाधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान के रिश्तेदार है।
सूचना मिलते ही करणी सेना और राजपूत समाज के कई लोग अस्पताल पहुंचे।
जितेंद्र के मुताबिक, करणसिंह नावदापंथ से ओंकारेश्वर जा रहे थे। वह राऊ गोल चौराहा से तेजाजीनगर होकर खंडवा रोड़ जा रहे थे।


