शिवसेना इकाई ने जिला कलेक्टर से की अवैध मांस बिक्री बंद करने की अपील

DR. SUMIT SENDRAM

सीधी। शिवसेना की जिला इकाई ने जिला कलेक्टर के नाम गोपद बनास तहसीलदार आग्रह किया कि अवैध रूप से खुले में मांस की बिक्री करने वाली दुकानों को तत्काल बंद किया जाए।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए कलेक्टर से निवेदन किया कि यह गतिविधि पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है।
विवेक पांडे ने कहा कि यह न केवल नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी संवेदनशील मामला है। खुले में मांस का व्यापार करने से आसपास के वातावरण में गंदी बदबू फैलती है, जो आसपास के निवासियों को असहज और बीमार बना सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे अवैध व्यापार से पर्यावरणीय संतुलन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिससे शहर की स्वच्छता और पर्यावरण की स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि ऐसे व्यापार को नियंत्रित किया जाए।
शिवसेना की इस पहल का उद्देश्य न केवल नगरवासियों की सेहत की रक्षा करना है, बल्कि सामाजिक और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने में भी मदद करना है।
शिवसेना ने पार्टी जिला प्रशासन से अपेक्षा की है कि वह इस समस्या का समाधान शीघ्रता से निकाले।
इस दौरान शिवसेना के संभाग संयोजक संतकुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा, राजीव मिश्रा, रामकुमार विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Next Post

चलती ट्रेन की बोगी में लगी आग, इटारसी के पास रोकी गई ट्रेन

नर्मदापुरम। जिले के इटारसी के पास चलती ट्रेन की बोगी में आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर करीब 4 बजे इटारसी और बानापुरा के बीच में खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। आग लगने की घटना अहमदाबाद से चलकर बरौनी जाने वाली अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में हुई […]