पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर हमले के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने डीजीपी के नाम एसपी को सौपा ज्ञापन

DR. SUMIT SENDRAM

मुरैना। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस की मुरैना इकाई ने पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मध्यप्रदेश के डीजीपी के नाम जीतू पटवारी को सुरक्षा देने और हमलावरों को जल्द पकड़ने की मांग की गई।
बता दे कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 31 अगस्त रविवार को रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
घटना के बाद से कांग्रेस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रैली के रूप में एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपना था, लेकिन अचानक बारिश होने लगी। इसके चलते कांग्रेसी कार्यकर्ता गाड़ियों से एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस के नव नियुक्त ग्रामीण जिलाध्यक्ष मधुराज तोमर एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र जाटव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ता एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने पहुंचे।
इस दौरान सत्यपाल सिंह सिकरवार (लोकसभा प्रत्याशी रहे), मानवेंद्र गांधी (पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष), भगवान सिंह तोमर (पूर्व जिलाध्यक्ष) सहित कई नेता मौजूद रहे।

 

Next Post

महाआर्यमन सिंधिया निर्विरोध बने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष

इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया मंगलवार को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। 29 वर्षीय महान आर्यमन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के 68 साल के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष हैं। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर महाआर्यमन सिंधिया […]