महाआर्यमन सिंधिया निर्विरोध बने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया मंगलवार को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए।
29 वर्षीय महान आर्यमन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के 68 साल के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष हैं।
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मुझ पर भरोसा जताया।
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिछली कार्यकारिणी ने भी बहुत अच्छा कार्य किया और मेरा प्रयास होगा कि उन्हीं कार्यों को आगे ले जाते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा हूं।
निर्विरोध निर्वाचन पर उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एक परिवार है।
भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देना और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उचित अवसर उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी।

 

Next Post

प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान, आपस में लिपटी हुई थी दोनों की लाशें

उमरिया। रेलवे ट्रैक पर लेट कर मालगाड़ी से कट कर एक प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी। मरने से पहले दोनों प्रेमी-प्रेमिका आपस में लिपट गए थे और इसी तरह रेलवे ट्रैक पर लेट गए थे। यह अनुमान रेलवे ट्रैक पर पड़ी उनकी कटी हुई लाश को देखकर लगाया […]