डायपर फैक्ट्ररी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से सात घंटे बाद पाया गया आग पर काबू

DR. SUMIT SENDRAM

धार। जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह 06 बजे श्रीनिवास पुलिफैब्रिक्स पैकविल प्राइवेट लिमिटेड में लगी भीषण आग को करीब 7 घंटे बाद काबू पा लिया है। यह कंपनी डायपर का निर्माण करती है।
आग लगने की सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया। 4 शहरों धार, देपालपुर, महू और इंदौर और प्राइवेट कंपनियों के फायर फाइटर ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कंपनी के काफी बड़े हिस्से में फैली थी।
फैक्ट्री मैनेजर अजय ढोली ने बताया कि कंपनी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। नगर पालिका के पानी के टैंकर भी लगातार पानी की आपूर्ति करते रहे। कच्चा व तैयार माल जलकर नष्ट हो चुका है। कंपनी के अंदर सभी मशीने जलकर राख हो चुकी है।

 

Next Post

व्यापारी और उद्योगपति युद्ध को देखकर करे सुरक्षा उपाय - जबलपुर चेम्बर

जबलपुर। युद्ध की स्थिति में व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिये सुरक्षा के उपाय महत्वपूर्ण हैं। इन उपायों में मुख्य रुप से आर्थिक आपदा प्रबंधन योजना बनाना, प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखना अग्नि सुरक्षा उपकरणों को उपयोग एवं आपातकाल के समस्त उपायों पर खुद को तैयार करें। जबलपुर चेम्बर के अध्यक्ष प्रेम […]