मंडला। महाराजपुर थानांतर्गत हृदयनगर पुलिस चौकी ने ग्राम खरदेवरा में दबिश देते हुए 19 लीटर अवैध शराब जब्त एवं 22 केन महुआ लहान नष्ट किया गया।
जानकारी के मुताबिक हृदयनगर चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खरदेवरा अवैध रूप से शराब का निर्माण एवं विक्रय किया जा रहा हैं।
सूचना के आधार पर हृदयनगर चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने पुलिस टीम के साथ ग्राम खरदेवरा में दबिश देते हुए आरोपी के घर के पीछे तरफ से करीब 12 लीटर अवैध शराब एवं 7 लीटर अवैध शराब नर्मदा किनारे से जब्त किया।
पुलिस ने कुल 19 लीटर अवैध शराब जब्त किया।
साथ ही 22 प्लास्टिक के डिब्बो में रखा लहान को नष्ट किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ हृदयनगर चौकी पुलिस ने धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

