आगामी दिनों में सोने की कीमतों पर हो सकता इजाफा

सिंगरौली। अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें। इसकी वजह कि सोना खरीदने के मौके बार-बार नहीं आते हैं।
इसकी वजह कि आगामी दिनों में भी इसके रेट में काफी इजाफा देखने को मिल सकती है।
इसलिए आपके घर में किसी शख्स की शादी या ब्याह होने वाला है तो फिर देर नहीं करें, जो किसी सुनहरे ऑफर से कम नहीं है। आपने गोल्ड खरीदने का ऑफर गंवाया तो फिर टेंशन की जरूरत नहीं होगी। आपने गोल्ड खरीदने में देरी की तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर आते हैं। आगामी दिनों में इसके रेट और भी बढ़ सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट आराम से जान लें।
यहां जानिए सभी कैरेट वाले सोने का रेट शादी और ब्याह के सीजन से पहले आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके रेट जान लें। सर्राफा बाजारों में 999 प्योरिटीवाले गोल्ड का प्राइस 68663 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है। मार्केट में 995 प्योरिटी वाले सोने का रेट 68388 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है, जो किसी सुनहरे ऑफर से कम नहीं है।
इसके अलावा 916 प्योरिटी वाला गोल्ड का रेट 62895 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा 750 प्योरिटी(18 कैरेट) वाले सोने की कीमत 51497 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।
585 प्योरिटी वाला सोना 40158 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है। इसके साथ ही अगर चांदी के रेट भी आसमान पर होने से ग्राहक तौबा-तौबा कर रहे हैं। चांदी का रेट 75111 रुपये प्रति किलो में दर्ज किया जा रहा है।
आपके शहर में सोना-चांदी का भाव क्या चल रहा है, यह जानने के लिए कहीं भी धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। आप आसानी से इसका रेट जान सकते हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर से कम नहीं होगी।

 

Next Post

पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होगे घोषित

भोपाल। प्रदेश के पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 10 से 15 अप्रैल के बीच में घोषित होने की संभावना है। प्रदेश भर के सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 25 लाख विद्यार्थी परिणाम के इंतजार में है। यह परिणाम एक अप्रैल को आना था, लेकिन अब तक […]