जबलपुर। शहर के शताब्दीपुरम विजय नगर स्थित हैथवे कार्यालय में स्ट्रीम टीवी प्लस आईपीटीवी एप्प की ग्रैंड लॉचिंग की गई।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने रिमोट दबा कर इस एप्प का शुभारम्भ किया।
इसके पूर्व हैथवे कार्यालय में 40वें हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती का आयोजन किया गया।
पूजन अर्चन के बाद महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने रिमोट बटन दबाकर इस ऐप्प का शुभारंभ किया।
इस दौरान शहर के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हैथवे के चैनल पार्टनर व एमपी न्यूज़ लाइव के निदेशक नीलेश रावल ने बताया कि इस एप्प से ओटीटी सहित विभिन्न सैटेलाइट व लोकल चैनलो का दर्शक लुफ्त उठा सकेंगे।


