हैथवे ऑफिस में स्ट्रीम टीवी प्लस आईपीटीवी एप्प की ग्रैंड लॉचिंग, महापौर ने किया शुभारम्भ

जबलपुर। शहर के शताब्दीपुरम विजय नगर स्थित हैथवे कार्यालय में स्ट्रीम टीवी प्लस आईपीटीवी एप्प की ग्रैंड लॉचिंग की गई।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने रिमोट दबा कर इस एप्प का शुभारम्भ किया।
इसके पूर्व हैथवे कार्यालय में 40वें हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती का आयोजन किया गया।
पूजन अर्चन के बाद महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने रिमोट बटन दबाकर इस ऐप्प का शुभारंभ किया।
इस दौरान शहर के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हैथवे के चैनल पार्टनर व एमपी न्यूज़ लाइव के निदेशक नीलेश रावल ने बताया कि इस एप्प से ओटीटी सहित विभिन्न सैटेलाइट व लोकल चैनलो का दर्शक लुफ्त उठा सकेंगे।

 

Next Post

सृजन कार्यक्रम में दिखी विद्यार्थियों की रचनात्मकता, पालक-शिक्षक संवाद से मजबूत हुआ शैक्षणिक वातावरण

डिंडोरी। जिले के ग्राम धनुवासागर स्थित सांदीपनि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडौरी में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को सृजन कार्यक्रम (भविष्य से भेंट) का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता, सृजनात्मक सोच, समस्या समाधान क्षमता एवं […]