शहपुरा पुलिस ने महज दो दिन के अंदर ही अधेड़ व्यक्ति की नृशंस हत्या का किया खुलासा, पुत्र एवं छोटे भाई ने ही मिलकर रची थी हत्या की साजिश, दोनों आरोपियो को पुलिस ने भेजा जेल

DR. SUMIT SENDRAM

डिंडोरी। शहपुरा पुलिस ने ग्राम चौरा डेम नहर पुलिया के पास अधेड़ व्यक्ति के हत्या का खुलासा महज दो दिनों के अंदर ही कर दिया।
बता दे कि विगत सोमवार शहपुरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा डेम नहर पुलिया के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा है।
सूचना पर शहपुरा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर एक पुरुष का शव मिला, जिसके चेहरे और गले पर धारदार हथियार से गंभीर वार किए गए थे। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को यह समझने में देर नहीं लगी कि मामला हत्या का हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के दिशा-निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (शहपुरा) अजय तिवारी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम के विवेचना दौरान मृतक की पहचान भद्दा मरकाम (50) निवासी ग्राम डोभी थाना शहपुरा जिला डिंडोरी के रूप में हुई।
विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक शराब व मांस खाने का शौकीन था। इसी कारण वह अक्सर गांव एवं आसपास के लोगों से उधार लेता था। वही, मृतक का अपने पुत्र शिवकुमार मार्को से ज़मीन बेचने को लेकर विवाद भी चल रहा था।
मामले में संदेह के आधार पर जब मृतक के पुत्र शिव कुमार मार्को से गहन पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने चाचा सिद्धू सिंह मार्को के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। दोनों चाचा भतीजे ने ही मिलकर रविवार 05 अक्टूबर की रात्रि में चौरा डेम नहर के पुलिया के पास धारदार हथियार (बका) से जघन्य हत्या को अंजाम दिया था।
दोनों आरोपियों के कुबूलनामा के बाद शहपुरा पुलिस ने शिवकुमार मार्को एवं सिद्धू सिंह मार्को को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (बका), खून से सने कपड़े, मोटरसाइकिल एवं मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।
कार्रवाई करने के बाद शहपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सहा. उपनिरीक्षक बिपिन जोशी, नंदकिशोर झारिया, शेख आजाद, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह, कमलेश मरावी, प्रवीण अवस्थी एवं आरक्षक अभिषेक पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
शहपुरा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कटिबद्ध है।

 

Next Post

शहपुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका आर्मो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

डिंडौरी। जनपद पंचायत शहपुरा की अध्यक्ष प्रियंका आर्मो के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अब मतदान नहीं होगा। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस संबंध में रोक लगाते हुए प्रशासन को फिलहाल आगे की कार्यवाही न करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत शहपुरा के 17 सदस्यों में […]