ग्रीन फील्ड काॅरिडोर के विरोध में पहुचे ट्रैक्टर लेकर सैकड़ो किसान

इंदौर। इंदौर के पास बनाए जा रहे ग्रीन फील्ड काॅरिडोर का ग्रामीणों व किसानों ने विरोध प्रारम्भ कर दिया है। बुधवार को किसानों ने हातोद से इंदौर तक ट्रैक्टर रैली निकाली।
सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर गांधी नगर, सुपर काॅरिडोर, नावदा पंथ के साथ सिरपुर पहुंचे जहां टैक्टरों को खड़ा कर कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला।
बता दे कि सिंहस्थ के मद्देनजर शासन ने इंदौर से उज्जैन के बीच सड़क बनाने की मंजूरी दी है। इसे ग्रीन फील्ड काॅरिडोर नाम दिया गया है। इसमें 28 गांवों की जमीनें अधिगृहित की जा रही है। जिसमें सांवेर और हातोद तहसील के 20 गांव है। बाकी गांव उज्जैन जिले के है। यह सड़क हातोद से कांकरिया, अजदोन, चंद्रावती गंज होते हुए उज्जैन में चिंतामण गणेश मंदिर वाले क्षेत्र से निकलेगी।
इस सड़क की चौड़ाई की जद में कई किसानों की जमीनें आ रही हैं। इस सड़क का सर्वे शुरू हो गया है। जिसका विरोध प्रारम्भ हो गया है।
किसानों का कहना है कि उज्जैन जाने के लिए इंदौर की सड़क को छह लेन किया जा रहा है। उज्जैन देवास इंदौर रोड भी फोरलेन बन गई है। इसके बाद अब नई सड़क की आवश्यकता नहीं है। बेवजह सिंहस्थ के बहाने गांवों में किसानों की जमीन ली जा रही है।

 

Next Post

खजुराहो से बनारस के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, सांसद वीडी शर्मा ने इसे बताया दीवाली गिफ्ट

भोपाल। प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल को इस दिवाली एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने खजुराहो से बनारस के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। यह घोषणा खजुराहो के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव […]