पीडब्लूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के घर पर लोकायुक्त टीम ने मारा छापा

भोपाल। विभागीय ठेके और निर्माण कार्यों में गड़बड़ी के आरोप में लोक निर्माण विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के हबीबगंज स्थित मणिपुरम आवास पर गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत की गई है।
लोकायुक्त द्वारा जीपी मेहरा के गोविंदपुरा स्थित मकान और सोहागपुर के मकान पर भी कार्रवाई की गई है।
लोकायुक्त अधिकारियों कहना है कि अभी मुंबई में ख़रीदी गई संपत्ति से जुड़े प्रमाण मिले हैं और भोपाल में भी कुछ प्रॉपर्टी में निवेश की जानकारी मिल रही है।

 

Next Post

केमिस्टों की हड़ताल से मचा हाहाकार, जिला अस्पताल में जनऔषधि केंद्र बंद

छिंदवाड़ा। जहरीले कफ सिरप कांड के बाद प्रशासन की कार्रवाई से नाराज छिंदवाड़ा जिला औषधि विक्रेता संघ ने जिले भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल के चलते जिले की 1100 से अधिक होलसेल और रिटेल दवा दुकानें पूरी तरह से बंद हैं, जिससे आम जनता की […]