लखनऊ(उप्र)। काशी विद्यापीठ वाराणसी, रायबरेली काव्य रस मंच एवं लखनऊ काव्य संगम द्वारा एक भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में संस्कारधानी के वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य विजय तिवारी किसलय एवं संतोष नेमा संतोष को हिंदी साहित्य शिरोमणि एवं शाम-ए-अवध सम्मान 2025 से नवाजा गया।
कार्यक्रम इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजन में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी, अध्यक्षता वरिष्ठ कवि नंदमणि लाल त्रिपाठी पीतांबर ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. राम लखन सिंह यादव पूर्व जिला न्यायाधीश, विजय तिवारी किसलय, शिवनाथ सिंह शिव, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी रहे।
अतिथियों ने देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए सभी साहित्यकारों का स्वागत करते हुए हिंदी साहित्य के उन्नयन एवं संवर्धन के लिए संस्था की सराहना की।
इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए तमाम कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में डॉ. सरोज, अनीता मिश्रा, राकेश प्रतापगढ़ी, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, श्वेता मिश्रा, गीता पांडे, छत्तीसगढ़ से कवि देशबंधु आदि कवियों की उपस्थिति उल्लेखनी रही।
विजय तिवारी किसलय एवं संतोष नेमा संतोष के लखनऊ में सम्मानित होने पर विजय नेमा, राजेश पाठक, प्रवीण यशोवर्धन पाठक, संदीप नेमा, राकेश नेमा, प्रतुल श्रीवास्तव, विजय जायसवाल, डॉ. सल्पनाथ यादव, प्रीति नामदेव अनिल कोरी, विनीता पैगवार आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाईयां दी हैं।