देवी-देवताओं की तस्वीर वाले बीड़ी कारखाने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, प्रशासन ने कारखाना किया सील, धार्मिक प्रतीकों के व्यावसायिक उपयोग पर सख्त चेतावनी

DR. SUMIT SENDRAM

सतना। जिले के बिरसिंहपुर क्षेत्र बीड़ी बनाने का एक कारखाना प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील किया है। यहां बन रहे बीड़ी व माचिस के पैकेट पर देवी-देवताओं की तस्वीर बने होने पर यह कार्रवाई की गई। इस पैकिंग पर देवी-देवताओं का चित्र होने का मामला इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।
जानकारी के मुताबिक यह कारखाना सभापुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक पांच में हाशिम खान संचालित करता है।
जांच में यह बात सामने आई कि बीड़ी और माचिस की पैकिंग पर भगवान शिव, विष्णु, लक्ष्मी एवं सरस्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरें छापी गई थीं।
प्रशासन ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य मानते हुए तत्काल उत्पादन बंद करवा दिया और कारखाना सील कर दिया है।
तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने बताया कि धार्मिक प्रतीकों का व्यावसायिक उपयोग कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कारखाना संचालक को बाजार में सप्लाई हो चुकी बीड़ी-माचिस की पैकिंग को तुरंत वापस कराने के निर्देश दिए हैं।

 

Next Post

स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म, शोर सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर भागा बदमाश

रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बदमाश ने स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया। पीड़िता जब स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे मोहम्मद इरफान नाम के बदमाश ने उसे रोका। मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गया और नाबालिक के […]