जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में घमापुर थाना परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस नवाचार का मकसद है कि पुलिस और आम नागरिकों के बीच दूरी ख़त्म करना है।
जनसंवाद कार्यक्रम में आम नागरिक, व्यापारी, अधिवक्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी बातों और क्षेत्रीय समस्याओं को घमापुर पुलिस के साथ साझा किया।
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक गौतम ने जनसंवाद के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्रीय लोगो के सुझाव लिये।
नवांगत थाना प्रभारी भूपेंद्र आर्मो ने क्षेत्र की जनता से रूबरू होकर कानून और नियमो की जानकारी देते हुए आम नागरिकों को जागरूक किया।
बता दे कि पुलिस विभाग द्वारा आयोजित जनसंवाद का कार्यक्रम रविवार को पूरे प्रदेश भर के तमाम पुलिस थानो में आयोजित किये गए।
इस दौरान क्षेत्र के नागरिक, व्यापारी, अधिवक्ता एवं जनप्रतिनिधियों सहित घमापुर थाने के उपनिरीक्षक शिव गोपाल गुप्ता, सहा. उपनिरीक्षक गोपाल सिंह, महिला आरक्षक रश्मि यादव, निधि परते एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।


