गोरबी और नौढिय़ा बिजली चोरी करते डेढ़ दर्जन उपभोक्ता पकड़ाये

सिंगरौली। एमपीईबी ने गोरबी और नौढिय़ा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुये करीब डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं के घर छापामार कार्रवाई करते हुये स्वीकृत भार से अधिक भार की बिजली चोरी करते हुये मामला पंजीबद्ध कर लाईन परिचालन को शोकाज नोटिस एवं आउटसोर्स कर्मचारी को कार्यपालन अभियंता ने पद से पृथक करने की कार्रवाई की है।
ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रों में अनाधिकृत विद्युत उपयोग एंव स्वीकृत भार से अधिक भार के विद्युत उपयोग कनेक्शनों की जांच के लिए मुख्य अभियंता रीवा क्षेत्र रीवा द्वारा टीमों का गठन किया गया है। जिसके परिपालन में 24 को गोरबी एंव नौढिय़ा क्षेत्रान्तर्गत कार्यपालन अभियंता ग्रामीण अवनीश कुमार सिंह, एवं कार्यपालन अभियंता वृत कार्यालय सिंगरौली उपेंद्र यादव द्वारा गठित टीमों के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल में सहा. अभियंता बैढऩ विपिन द्विवेदी, सहा. अभियंता देवसर सुजीत कुमार महतो, कनिष्ठ अभियंता प्रमोद कुमार राय तथा अन्य कर्मचारी शामिल रहें।
औचक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से विद्युत उपयोग एवं स्वीकृत भार से अधिक भार का विद्युत उपयोग करते पाए गए। उपभोक्ताओं के ऑनलाइन स्थल पंचनामा तैयार किया गया।
गोरबी, नौढिय़ा क्षेत्रान्तर्गत प्रथम दृष्टया व्यापक अनियमितता पाए गए उपभोक्ता शिवप्रसाद विश्वकर्मा, नीरज कुमार तिवारी, जितेशध्राजेंद्र प्रसाद बैस, सुभाष यादव, गौतम सेन, सविता बैस, सरोज देवी, उमा सोनी, आनंद सिंह, अरुण कुमार सिंह, हीरामणि यादव, मजरू इल्हा, अलीम राजा, अब्दुल रहमान, हरिचरण भाटिया, प्रकाश सोनी, उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मथुरा प्रसाद जिसका प्रकरण स्थल निरीक्षण ऑनलाइन पंचनामा पंजीबद्ध किया गया तथा उक्त प्रकरणों को कोर्ट में प्रेषित किया जायेगा एवं उक्त कार्यवाही सिंगरौली जिले में निरन्तर जारी रहेगी।
साथ ही उक्त उपभोक्ताओं के अनियमितता में संलिप्त विद्युत कर्मचारी प्रवीण चन्द्र शर्मा लाईन परिचारक संविदा को आरोप पत्र जारी किया गया एवं आशीष जायसवाल आउटसोर्स को कार्य से पृथक किया गया।
इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा है।

 

Next Post

अजाक पुलिस के द्वारा रांझी क्षेत्र में जन चेतना शिविर का किया गया आयोजन

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (अजाक) रेखा सिंह के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए रांझी थाना क्षेत्र के गोकलपुर, रांझी एवं बड़ा पत्थर क्षेत्र में जनचेतना शिविर का आयोजन किया […]