माघ मेले में सनातनी किन्नर अखाड़े ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

प्रयागराज। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर पूरे भारतीय लोगों में आक्रोश है।
तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में सनातनी किन्नर अखाड़े ने बांग्लादेश के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए श्री लेटे हनुमान मंदिर से लेकर संगम नोज तक विरोध प्रदर्शन किया।
सनातनी किन्नर अखाड़े की अचार्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी के नेतृत्व में हाथों में पोस्टर बैनर लेकर सनातनी किन्नर अखाड़े के लोग विरोध प्रदर्शन करते नज़र आये।
सनातनी किन्नर अखाड़े ने मांग की है कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। सरकार यहा से सारी चीज भेजना उनको बंद करे, चाहे वह बिजली हो या फिर कुछ भी और जरूरत पड़ी तो हम भी यहां से जायेगे और लड़ाई लड़ेंगे।

 

Next Post

इंदिरा ज्योति अभियान के अंतर्गत प्रेस वार्ता का आयोजन, हर द्वार तक इंदिरा गाँधी के कार्य, विचार व निर्णयों को पहुंचाने का लक्ष्य

मंडला। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के सभी जिलों में इंदिरा ज्योति यात्रा संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में इंदिरा ज्योति अभियान के माध्यम से हर घर, हर द्वार तक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी के कार्य, विचार व क्रांतिकारी निर्णयों को पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रदेश आयोजन […]