ब्लैकमेलिंग से परेशान शराब ठेकेदार ने दी थी जान, सीएम ने लिया एक्शन, सहा. आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

इंदौर। बीते 08 नवम्बर को जिले के कनाड़िया गांव के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी।
ठेकेदार का एक वीडियो सामने आया जिसमें उसने आबकारी विभाग की सहा. आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित पर रिश्वत के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था। दिनेश ने अपनी आत्महत्या के लिए मंदाकिनी दीक्षित को जिम्मेदार बताया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने तुरंत एक्शन लिया है। उनके निर्देश पर मंदाकिनी दीक्षित को निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि दिनेश मकवाना की देवास में शराब की 5 दुकानें थीं। दिनेश के परिजन ने कनाड़िया थाने में 29 नवंबर को शिकायत कर मामले की जांच की मांग भी की थी।
उधर, आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित ने भी देवास पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है।
आवेदन में उन्होंने कहा है कि ठेकेदार मकवाना के परिजन उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। वे उनसे दो करोड़ रुपए में मामला सेटल करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने इससे जुड़े वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं।

 

Next Post

एक लाख रूपये के ईनामी खनन माफिया को पुलिस ने नागपुर से किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी व जालसाजी के लगभग 18 मुकदमे है दर्ज

जबलपुर। लम्बे समय से फरार चल रहे करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े के आरोपी व खनन माफिया अमित खंपरिया आखिरकार पुलिस की रडार में आ ही गया। जबलपुर पुलिस ने नागपुर से उसे उस दौरान गिरफ्तार किया, जब वह पिता और भतीजी के साथ किराए का अपार्टमेंट लेकर रह रहा था। […]