बैढ़न शहर भीषण गर्मी में बार-बार ट्रिप हो रही बिजली, जनता का हाल बेहाल

सिंगरौली। जिले के बैढ़न शहर में बिजली की हर दो-तीन घण्टे में आवाजाही से उपभोक्ता त्रस्त होकर इस भीषण गर्मी को देख एमपीईबी अमले को कोसना शुरू कर दिये हैं।
आलम यह है कि भीषण गर्मी में लोग कार्यालय व घरों में रहना दूभर हो गया है।
बैढ़न शहर में करीब 10 दिनों से बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त है। दिन एवं शाम के वक्त बिजली ऑख मिचौली करती रहती है।
यहां बिजली की ट्रीप की समस्या बनी होने से इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान हो चुके है और उपभोक्ताओं एमपीईबी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

 

Next Post

जनपद कार्यालय सिहावल में बाबूराज कायम, नियुक्ति के बाद से सिहावल कार्यालय में ही जमे हैं आधा दर्जन कर्मचारी

सीधी(सिहावल)। जनपद पंचायत सिहावल कार्यालय में बाबूराज कायम है। यहां दो दशक से अधिक समय से कर्मचारी एक ही कार्यालय व शाखा में जमे हुए हैं। बताया गया कि बीच में एक से दो कर्मचारी का स्थानांतरण भी अन्य जनपदों के लिए हुआ, लेकिन कुछ ही महीनों में वह अपनी […]