खड़े ट्रक से भिड़ा दूसरा ट्रक, चालक और परिचालक की मौत

जबलपुर। जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र के मोहला तिराहा के पास खड़े ट्रक में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रक चालक और परिचालक की मौत हो गई है।
मंगलवार की सुबह करीब छह बजे यह हादसा हुआ। हादसे के अफरा तफरी का माहौल हो गया। हादसे के बाद लोग घटनास्‍थल की ओर दौड़ पड़े।
टक्कर के बाद काफी देर तक ट्रक चालक और परिचालक ट्रक के अंदर घायल अवस्था में फंंसे रहे। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकालने का प्रयास किया गया था लेकिन समय अधिक लगने की वजह से उनकी मौत हो गई।
बताया गया कि जबलपुर की तरफ से मिर्च लेकर जा रहा ट्रक क्रमांक यूपी 32 डब्ल्यू एन 8054 प्रयागराज की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक मोहला तिराहा के पास ढाबे के सामने खड़े एक ट्रक मे सीधा जा घुसा। मरने वाले दोनों उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Next Post

भतीजी के हांगकांग जाते ही चाचा ने लाखों के आभूषण पर किए हाथ साफ, कल्‍याण संपत गार्डन की घटना

इंदौर। निजी कंपनी के अधिकारी के फ्लैट में हुई चोरी का खुलासा कनाड़िया पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने फरियादी के रिश्तेदार को ही गिरफ्तार कर लिया है। उससे लाखों रुपये कीमती आभूषण भी बरामद कर लिए गए है। आरोपी को पता था कि फ्लैट में कोई भी नहीं […]