खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, दूध पैकेजिंग मशीन सीज, 75 पैकेट दूध जब्त

सतना। आम जनता के सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने बिना वैध लाइसेंस और जरूरी अनुमति के दूध की पैकेजिंग कर रही एक डेयरी पर छापा मारकर मशीन सीज कर दिया। साथ ही पैक किया हुआ दूध भी जब्त कर लिया।
यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे मिलावट और अवैध खाद्य कारोबार विरोधी अभियान के तहत की गई।
सतना के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक बिहारी गौड़, शीतल सिंह और अशोक कुर्मी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने लालता चौक क्षेत्र में स्थित विजय डेयरी फार्म का औचक निरीक्षण किया जांच के दौरान सामने आया कि डेयरी संचालक बिना किसी वैध लाइसेंस और आवश्यक दस्तावेजों के दूध की पैकेजिंग कर रहा था।
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि डेयरी परिसर में स्वच्छता मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, वहीं रिकॉर्ड और कागजात अधूरे मिले।
कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से 75 पैकेट पैक दूध जब्त किया। साथ ही दूध पैकेजिंग में इस्तेमाल की जा रही मशीन को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया।
विभाग ने डेयरी संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। उचित दस्तावेज भी मंगवाए गए हैं।
वहीं, खाद्य सुरक्षा टीम ने मौके से दूध, पनीर, खोया और घी सहित कुल छह खाद्य पदार्थों के नमूने भी एकत्र किए। इन सभी नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है, जहां जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

Next Post

1 और 2 फरवरी को बारिश का अलर्ट, एक बार फिर गिरा पारा, प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

भोपाल। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जारी जबरदस्त बर्फबारी से शुरु हुई बर्फीली हवाओं ने प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड दौर शुरु कर दिया है। यही वजह है कि, बीती रात प्रदेश में सबसे कम 03 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज […]