एसआईआर का सर्वे करने गई टीम पर हमला, नायब तहसीलदार व बीएलओ घायल

DR. SUMIT SENDRAM

रतलाम। जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के बासिंद्रा में बुधवार को एसआईआर का सर्वे करने गए प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर हमला कर दिया।
हमले में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और बीएलओ विक्रम सिंह राठौड़ घायल हो गए। वही, प्रशासनिक टीम ने किसी तरह से अपनी जान बचाई है। दोनों घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
पटवारी बाबूलाल मुनिया ने बताया कि तहसीलदार साहब के साथ एसआईआर के कार्य के निरीक्षण पर गए थे। रावटी थाना के आधारशिला गांव की नहर पुलिया के पास बीएलओ ओर आंगनवाड़ी कार्यकता से कार्य को लेकर जानकारी ली जा रही थी, तभी बाइक पर सवार तीन लोग आए जो नशे में थे। आते से गाली गलौज करने लगे। बोलने लगे कि रोड पर क्यों खडे हो। रोड साइड से उठाकर पत्थर मारने लगे।
सैलाना एसडीएम तरुण जैन ने बताया कि नायब तहसीलदार निर्वाचन कार्य के निरीक्षण के लिए गए थे। तीन शरारती तत्वों ने बिना कारण हमला कर दिया है। दोनों को चोट आई है। आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

 

Next Post

सिवनी हवाला कांड की खुलने लगी परते, खिलौना व्यापारी से शुरू हुआ था खेल, डीएसपी तक पहुंचा लूट का तार

सिवनी। जिले के बहुचर्चित 2.96 करोड़ रुपए हवाला कांड में एसआईटी की जांच में दिनों-दिन नए नए खुलासे हो रहे है। जांच में अब साफ हो गया है कि इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत हवाला से जुड़े खिलौना व्यापारी पंजू गिरी गोस्वामी ने की। वही पहला व्यक्ति था, जिसने हवाला […]