रेल हादसे में दो इंजन आपस में भिड़े, एक पहले से था खड़ा, दूसरा आकर टकराया, चार लोग घायल

DR. SUMIT SENDRAM

नीमच। सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे एक रेल हादसा हुआ है।
रेलवे फाटक हिंगोरिया क्रमांक दो पर पहले से एक इंजन खड़ा हुआ था, उसी दौरान आगे से एक और इंजन आकर टकराया।
हादसा इतना भीषण था कि इंजन के दोनों इंजनों के आगे के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक नीमच के नजदीक हिंगोरिया फाटक क्रमांक 2 पर रेल दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। सोमवार सुबह एक गंभीर हादसा हो गया। यह रेल हादसा आपस में समन्वय नहीं होने के कारण होना बताया जा रहा है। जब ट्रेक पर पहले से एक इंजन खड़ा था तो दूसरे के हरी झंडी स्टेशन से क्यों दी गई।
रेलवे विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।
वहीं इस घटना को दबाने की कोशिश भी की जा रही है।
हादसे में लगभग चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कर घटना का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, घटना के कारण ट्रैक पर आवागमन प्रभावित हो गया, जिसे बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

Next Post

कलेक्ट्रेट परिसर में भिड़े पुलिस और कांग्रेसी, पानी की बौछारों से कार्यकर्ताओं को हटाया

इंदौर। महानगर में लगातार बढ़ते अपराध, नशाखोरी और शहर की अव्यवस्थित प्लानिंग को लेकर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को बैरिकेडिंग करनी […]