छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करब ढोल में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत में बने एक मकान में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान नीतीश वर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक नीतीश वर्मा खेत में फसलों की सिंचाई करने की बात कहकर घर से निकला था। वह सुबह तक वापस नहीं लौटा, तो उसके बड़े भाई उसे देखने खेत पहुंचे। वहां मकान के अंदर नीतीश का शव मृत अवस्था में पड़ा मिला।
प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव की स्थिति को देखकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं। युवक की एक आंख फूटी हुई पाई गई है।
परिजनों ने स्पष्ट रूप से हत्या की आशंका जताई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और साक्ष्य जुटाने में लग गई।


