जबलपुर। तिलवारा थाना के ललपुर में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया।
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी निर्माणाधीन रिंग रोड पर बीती रात 60 फीट की ऊंचाई पर शटरिंग के काम के दौरान सेंट्रिंग का बैलेंस बिगड़ने से तीन मजदूर गिरकर कान्क्रीट के मलबे में दब गए। काम कर रहे साथी मजदूरों ने उन्हें मलबे से निकाला, तब तक एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि, दो मजदूरों को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को भी दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है, चिकित्सक उनके गहन इलाज में जुटे हैं।
एनकेसी कंपनी द्वारा रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है। तिलवारा के ललपुर में 60 फीट ऊंचाई पर पिलर के पास शटरिंग का काम हो रहा था। दोनों ओर 20-20 फीट जगह में कांक्रीट डाला जा रहा था, जिसे सपोर्ट देने के लिए सेंट्रिंग लगाई गई थी।
नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू का कहना है कि ललपुर के पास निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई है, जबकि दो श्रमिक घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक (गढ़ा) आशीष जैन ने बताया कि सेंट्रिंग पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी मुर्सलिन एसके (35), रसल एसके (22) और छत्तीसगढ़ निवासी राजेश्वर सिंह (21) काम कर रहे थे। रात साढ़े आठ बजे कांक्रीट के वजन से सेंट्रिंग टूट गई और उस पर खड़े तीनों मजदूर और कांक्रीट जमीन पर जा गिरे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सहकर्मी नीचे पहुंचे। मजदूरों को कांक्रीट से निकाला, तब तक मुर्सलिन एसके की मौत हो गई थी। रसल और राजेश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


