प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत

बारामती(महाराष्ट्र)। बुधवार सुबह पौने नौ बजे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रेश में मौत हो गई।
मुंबई से बारामती जाते हुए उनका प्लेन लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया।
खेतों में क्रैश हुआ यह विमान गिरते ही पूरी तरह जल गया।
विमान में सवार अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
चश्मदीदों ने बताया कि लैंडिंग की कोशिश करते वक्त विमान लड़खड़ाया और पल भर में हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी के मुताबिक एनसीपी नेता अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे। उनको चुनाव प्रचार के चार कार्यक्रमों में शामिल होना था। जहां हादसा हुआ, वो बारामती के आसपास का इलाका है।
बताया गया कि विमान जैसे ही जमीन पर गिरा, तुरंत उसमें आग लग गई. मलबे से धुआं निकलता देख और आवाज सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे।
बारामती के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संदीप सिंह ने बताया कि लैंडिंग के वक्त बारामती एयरपोर्ट पर एक प्लैन क्रैश हुआ है। इसमें एयरक्राफ्ट क्रू भी शामिल थे, तीन शव बरामद किए जाने के बाद अस्पताल भेजा गया है, जो भी पहचान होगी, उसकी जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि हमें कथित तौर पर पता चला है

 

Next Post

पुलिस की छापेमारी कार्रवाई में बच्चे को छोड़कर भागी महिला, भूख से बिलखते मासूम को महिला एसडीओपी ने पिलाया दूध

दतिया। जिले में अवैध शराब के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने कठोर प्रशासनिक कदमों के बीच मानवीय संवेदनाओं को भी उजागर कर दिया। कानून का पालन कराते हुए जब पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दतिया के चिरुला थानांतर्गत फुलरा […]