भोपाल। राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स के एक फ्लैट में बुधवार रात करीब 10.30 बजे बच्ची खेलते-खेलते बाथरूम में चली गई थी। इसी दौरान मुंह के बल बाल्टी में जा गिरी। करीब 10 मिनट बाद जब मां ने देखा तो बच्ची का चेहरा नीला पड़ चुका था।
जानकारी के मुताबिक करण सिंह जाटव पीएनबी कॉलोनी ईदगाह हिल्स में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा 5 साल का बेटा भी है। हादसे के बाद माता पिता बच्ची को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चुरी में रखवाया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। गुरुवार को बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंपा गया।
मृतका के मामा संदीप ने बताया कि हादसे के समय बच्ची की मां किचन में व्यस्त थी। करीब 10 मिनट तक जब बच्ची नजर नहीं आई तो उन्होंने बेटे से पूछा। उसने बहन के साथ होने और उसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। तब मां ने बाथरूम को चेक किया तो बच्ची को बाल्टी में डूबा पाया। उसके पांव ऊपर थे जबकि सिर पानी में डूबा हुआ था।
शाहजहांनाबाद पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।


