हितकारिणी महिला महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं स्वर्ण पदक वितरण का कार्यक्रम संपन्न

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। हितकारिणी महिला महाविद्यालय जबलपुर का वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं स्वर्ण पदक वितरण समारोह 2023 -24 का आयोजन शहीद स्मारक सभागृह में हितकारिणी सभा सदस्य एवं शासी निकाय अध्यक्ष हितकारिणी महिला महाविद्यालय डॉ. केके हूंका की अध्यक्षता एवं हितकारिणी सभा सदस्य एवं शासी निकाय सदस्य हर्ष जैन के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
जेपी मिश्रा स्वर्ण पदक राजनीति शास्त्र एवं डॉ. रजनी विश्वकर्मा के द्वारा स्वर्ण पदक समाजशास्त्र संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रदान किए गए। इसके साथ-साथ अन्य संकाय की छात्रों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
विभिन्न संस्कृत साहित्यिक एवं क्रीड़ा प्रतिस्पर्धाओं में विजेता रही छात्राओं को भी पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
वार्षिक स्नेह सम्मेलन में एकल एवं समूह गायन नृत्य एवं ड्रामा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं वार्षिक स्नेह सम्मेलन का सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहा। “कैटवॉक” जिसमें सभी संकाय की छात्राओं ने शिरकत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अल्केश चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के वैज्ञानिक निपुण सिलावट, रोटरी क्लब के नितिन पालीवाल, दीपक राठौड़ एवं नंदनी अग्रवाल तथा इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान में ओएसडी अति. संचालक डॉ. रंजना मिश्रा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंशुल मिश्रा, प्रो. अग्रिमा तिवारी एवं प्रो. पूजा मिश्रा द्वारा किया गया।
वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. निलेश पांडेय एवं उप प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा तिवारी की उपस्थिति में सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. सुनंदा जैन के संयोजन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विभाग प्रमुख एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. निलेश पांडेय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

 

Next Post

अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ओंकारेश्वर सागर बांध की बोट से की जाएगी पेट्रोलिंग

खंडवा। ओंकारेश्वर बांध एवं विद्युत गृह की सुरक्षा अब बोट द्वारा पेट्रोलिंग कर की जाएगी। एनएचडीसी प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पेट्रोलिंग बोट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि इस परियोजना के लिए पेट्रोलिंग होना बहुत जरूरी है, क्योंकि तीर्थ स्थल से लगा हुआ […]