जबलपुर स्मार्ट सिटी से करोड़ो की धोखाधड़ी, आरबीएल बैंक के टास्क मैनेजर के खिलाफ मदनमहल थाने में एफआईआर

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। शहर के मदन महल थाने में आरबीएल बैंक विजय नगर शाखा इंदौर के टास्क मैनेजर कुमार मयंक के खिलाफ स्मार्ट सिटी जबलपुर ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस की एक टीम जल्द ही मैनेजर कुमार मयंक से पूछताछ के लिए इंदौर जाएगी।
बताया गया कि मैनेजर पर आरोप है कि स्मार्ट सिटी को वित्तीय हानि पहुंचाते हुए धोखाधड़ी की गई है।
स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि 2022 में आरबीएल बैंक इंदौर के कुछ प्रतिनिधि जबलपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस आए थे। इस दौरान उन्होंने बचत खातों में 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की बात कही थी, जिसके बाद बैंक में स्मार्ट सिटी ने खाता खुलवाया।
बैंक में स्मार्ट सिटी ने 20 करोड़ रुपए जमा किए, लेकिन इस बीच बैंक ने ब्याज का जो विवरण उपलब्ध करवाया वह फर्जी निकला। स्मार्ट सिटी को जो ब्याज मिलना था वह करीब 1 करोड़ 31 लाख 23 हजार रुपए होना था, पर दस्तावेज में ब्याज कि यह राशि 56 लाख रुपए दिखाई दे रही है।
स्मार्ट सिटी की शिकायत पर मदनमहल पुलिस आरबीएल बैंक के टास्क मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।
शिकायत में उल्लेख किया गया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बचत खाते को बिना अनुमति के चालू खाते में परिवर्तित किया गया, जिससे लगभग राशि 1 करोड़ 32 लाख रुपए की वित्तीय क्षति पहुंचाई गई।
ब्याज की राशि, गबन की गई राशि से दी गई तथा फर्जी प्रमाण पत्र देकर जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से धोखाधड़ी की गई।
जो विकास कार्य कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से राशि 27 लाख रुपयों से बैंक द्वारा किया जाना था, उसे अवैध रूप से गबन की गई राशि से किया गया।
इस तरह से धोखाधड़ी कर मैनेजर कुमार मयंक और आरबीएल बैंक के अन्य अधिकारियों ने जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के विश्वास का उल्लंघन करते हुए जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को वित्तीय हानि पहुंचाते हुए गबन के प्रयास किए।

 

Next Post

पीएम श्री नवोदय विद्यालय धमनगांव में परमाणु ज्योति के अंतर्गत हुआ कार्यक्रमों का सफल आयोजन

डिंडौरी। जिले का अग्रणी पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में परमाणु ज्योति फेस 4 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। परमाणु ज्योति कार्यक्रम नवोदय विद्यालय समिति एवं भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र का संयुक्त आयोजन है। भारत सरकार के अधीन परमाणु ऊर्जा विभाग के भाभा परमाणु अनुसंधान […]