जबलपुर। विगत दिवस महाकौशल कम्प्युटर डीलर्स एसोसिएशन, जबलपुर द्वारा होटल सत्य अशोका, राइट टाउन, जबलपुर में नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन की मार्गदर्शन समिति के सदस्य शिशिर जैन द्वारा बीएल पटेल को अध्यक्ष एवं राजकुमार पटेल को सचिव पद पर संस्था के संविधान के सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष बीएल पटेल द्वारा धर्मेश गांधी एवं आशीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, अनिल जैन को कोषाध्यक्ष, अनिल गुप्ता को सह-सचिव एवं अमित चावला, प्रकाश सिन्हा, भूपेश सोनी, सतीश तिवारी, दीपक पटेल, रमेश विश्वकर्मा, विनीत शुक्ला, रामानुज मिश्रा व सौरभ समैया को कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर संघ के संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
आयोजन में संस्था की मार्गदर्शन समिति सदस्य, सलाहकार समिति सदस्यों सहित लगभग सभी आईटी कंपनियां के प्रतिनिधि एवं संस्था के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रमुख प्रायोजक के रूप में फ्रंनटेक इंडिया लिमिटेड के वेणु गोपाल एवं अनुपम जरगर मौजूद रहे।
अंत में सचिव राजकुमार पटेल के द्वारा आभार वचनों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।