जबलपुर। तिलवारा के पास स्थित दयोदय गौशाला में निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई। हादसे में चार मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद घायलों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रविवार को इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद तिलवारा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घायल राजस्थान के रहने वाले हैं जो की मजदूरी के लिए कुछ दिन पहले ही जबलपुर आए थे।
शनिवार शाम को हुई घटना के बाद पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी थी। वही, रविवार शाम परिजनों की आने के बाद दोनों का शव को परिजनों को सौप दिया गया।
जानकारी के मुताबिक दयोदय गौशाला में निर्माण कार्य एक सप्ताह से चल रहा है। शनिवार को निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर जब दीवार की जुड़ाई कर रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर गई। जिसके चलते आकाश सोनवल, मोनू सोनवल, सूरज सोनवल एवं पंकज सोनवल मलबे में दब गए। गौशाला में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
रविवार को इलाज के दौरान राजस्थान के करौली निवासी सूरज सोनवल और मोनू सोनवल की मौत हो गई।
मौके पर मौजूद कर्मचारी भारत लाल ने बताया कि गौशाला में 20 फीट की दीवार खड़ी की जा रही थी। ईट जोड़ने के लिए लकड़ी के पट्टे लगाए गए थे, जिसमें खड़े होकर काम किया जा रहा था। अचानक ही दीवार गिर गई और चारों उसमे दब गए।
दयोदय गौशाला के प्रबंधक कमलेश जैन ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था, कई मजदूर लगे हुए थे, दीवार खड़ी की जा रही थी जो गिर गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूरज एवं मोनू की तबीयत रात में ज्यादा बिगड़ने के चलते देर रात रानीताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को सूरज और मोनू की मौत हो गई। जबकि, आकाश की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची तिलवारा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।