पुलिस अधीक्षक ने गढ़वा थाना का किया वार्षिक निरीक्षण, थाने के रिकॉर्डों को व्यवस्थित रूप से संधारित करने के दिए गए निर्देश

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने जिले के दूरस्थ अंचल गढ़वा थाने का वार्षिक निरीक्षण कर रिकॉर्डों को व्यवस्थित रूप से संधारित करने के लिए निर्देश दिया।
इस दौरान चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन एवं गढ़वा थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण में थाना के मालखाना, शस्त्रगार, रिकार्ड रूम, हवालात के साथ थाना में संधारित होने वाले रजिस्टरों को चेक किया गया व रजिस्टर संधारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके बाद गढ़वा थाने के स्टाफ के आवास को भी अवलोकन करते हुये आवास पर्याप्त न होने वर नवीन भवन के लिए प्रस्ताव भेजने लिए निर्देश दिये गये।

 

Next Post

रेत उत्खनन घोटाला, ठेका कहीं और का और संचालित कहीं और हो रही हैं खदानें, 42 में सिर्फ 20 खदानों का संचालन

सिंगरौली। जिले में अवैध तरीके से रेत खदानों का संचालन किये जाने पर ठेका प्राप्त कंपनी सहकार ग्लोबल लिमिटेड, जिला प्रशासन और खनिज विभाग के नेक्सस को लेकर जब मीडिया द्वारा सिंगरौली कलेक्टर से संपर्क करने का प्रयास करते हुए उन्हें मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं […]