सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने जिले के दूरस्थ अंचल गढ़वा थाने का वार्षिक निरीक्षण कर रिकॉर्डों को व्यवस्थित रूप से संधारित करने के लिए निर्देश दिया।
इस दौरान चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन एवं गढ़वा थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण में थाना के मालखाना, शस्त्रगार, रिकार्ड रूम, हवालात के साथ थाना में संधारित होने वाले रजिस्टरों को चेक किया गया व रजिस्टर संधारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके बाद गढ़वा थाने के स्टाफ के आवास को भी अवलोकन करते हुये आवास पर्याप्त न होने वर नवीन भवन के लिए प्रस्ताव भेजने लिए निर्देश दिये गये।


