शिवपुरी। जिले के सुरवाया में गुरूवार की अलसुबह फोरलेन हाईवे पर एक ट्रक ने 40 भेड़ों सहित एक चरवाहे को रौंद दिया। हादसे में भेड़ों सहित चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्थानी चरवाहे मड़ीखेड़ा डेम के पास रात के पड़ाव के बाद सुबह खुटैला की तरफ जा रहे थे।
पुलिस ने मामला कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान से गर्मियों के दिनों में भेड़ें चराने के लिए जंगलों में डेरा डालकर रहने वाले राजस्थानी चरवाहे बुधवार काे मड़ीखेड़ा डेम के पास रूके हुए थे। गुरूवार की सुबह पांच बजे वह वहां से खुटैला की तरफ जा रहे थे। भेड़ों का झुंड अमोला पुल के पास सड़क पर चढ़कर रोड क्रास कर ही रहा था कि शिवपुरी की तरफ से आ रहे एक ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए भेड़ों और एक चरवाहे को रौंद दिया। हादसे में 40 भेड़ों और एक चरवाहे रूपाराम जाटव की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर पीएम उपरांत ट्रक चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।


