जबलपुर। सोमवार को माँ नर्मदा के प्राकट्योत्सव के अवसर में भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया।
रेतनाका गौरीघाट से उमाघाट तक माँ नर्मदा का रथ निकला, जिसका नेतृत्व मप्र शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया।
इस भव्य रथ यात्रा में स्वामी गिरीशानंद जी सरस्वती सहित अनेक संत-महात्मा मौजूद रहे।
रथयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता, श्रद्धालु एवं भक्तजन रथ को खींचते हुए माँ नर्मदा घाट तक पहुंचें।
उमाघाट पर विधि-विधान से माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान माँ नर्मदा को 351 फीट लंबी चुनरी अर्पित की गई, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया।
आयोजकों के मुताबिक माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर आयोजित यह रथयात्रा श्रद्धा, आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं।
मध्य प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा में शामिल होकर माँ नर्मदा के दर्शन करें और पुण्य लाभ अर्जित करें।
माँ नर्मदा के प्राकट्योत्सव के अवसर पर द्वारका शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज रविवार को जबलपुर पहुंचे।
माँ नर्मदा प्रकटोत्सव के मौके पर जबलपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन किए गए।
नर्मदा घाटों पर सामूहिक पूजन, आरती और दीपदान का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
ग्रामीण अंचल के गांव-गांव में भजन-कीर्तन और स्थानीय स्तर पर नर्मदा पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी जिम्मेदारी सामाजिक व धार्मिक समितियों को सौंपी गई है।


