इंदौर दूषित पानी कांड में 30वीं मौत, बुधवार सुबह लक्ष्मी रजक ने तोड़ा दम, वहीं, खूबचंद के परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

इंदौर। महानगर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बुधवार सुबह एक महिला लक्ष्मी रजक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दूषित पानी से मौतों का आंकड़ा अब बढ़कर 30 हो गया है।
इनके पहले उल्टी-दस्त से पीड़ित 75 वर्षीय खूबचंद पिता गन्नुदास की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार सुबह उनके परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
क्षेत्र में लगातार हो रही मौतों से लोग घबराए हुए हैं।
परिजनों के मुताबिक करीब 15 दिनों से वे उल्टी-दस्त से पीड़ित थे। भागीरथपुरा में दूषित पानी से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जब यहां मरीजों मिलने की शुरुआत हुई थी, तब से अब तक 4000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इसमें से करीब 450 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। 10 मरीज अब भी आईसीयू में भर्ती हैं, वहीं दो मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
घटना के बाद से क्षेत्र में नियमित पानी की जांच के निर्देश दिए गए है।

 

Next Post

प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत

बारामती(महाराष्ट्र)। बुधवार सुबह पौने नौ बजे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रेश में मौत हो गई। मुंबई से बारामती जाते हुए उनका प्लेन लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। खेतों में क्रैश हुआ यह विमान गिरते ही पूरी तरह जल गया। विमान में सवार अजित पवार सहित […]