बकरियों का शिकार करने के बाद चीता ज्वाला सहित 4 शावकों को वेटनरी डॉक्टर ने पास जाकर पिलाया पानी

DR. SUMIT SENDRAM

श्योपुर। कूनो के जंगल में विचरण रही मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों विजयपुर के ऊमरीकलां गांव में छह बकरियों का शिकार किया। ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, तो पूरा अमला पहुंच गया।
शिकार के बाद का एक दिलचस्प वीडियो वाइरल हुआ है, जब कूनो से गांव में अतिरिक्त टीम भेजी, टीम में शामिल वेटनरी डॉक्टर ओंकार अंचल ने चीतों को बहुत करीब जाकर पानी पिलाया। डॉ. ओंकार अंचल ने गांव से पानी लेकर चीतों को पिलाया, ताकि भोजन के बाद वे गांव में पानी की तलाश में न जाएं।
इसके पूर्व बीते दिन शाम खबर आई कि चीतो ने खेल बंधी बकरियों पर हमला किया है। शिकार करने के बाद करीब आधे घंटे तक ज्वाला चीता शावकों संग खेतों में डेरा जमाए रही। शिकार का वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया।
इस तरह अचानक गांव में चीतों की आमद और पालतू पशु के शिकार से ग्रामीण भयभीत हैं। डीएफओ थिरूकूलम आर का कहना है कि ट्रेकिंग टीम चीतों की निगरानी कर रही है। गांव में अतिरिक्त टीम भी भेजी गई है। ग्रामीणों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

 

Next Post

युवक का झुलसा शव मिला रेलवे ट्रैक पर, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने की आशंका

उमरिया। नगर के मारुति शोरूम के सामने तीसरी रेल लाइन पर रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव झुलसा शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद हालातों से यह अंदाजा लगाया जा रहा […]