वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

DR. SUMIT SENDRAM

सिंगरौली। जिले के कोतवाली पुलिस में एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा महिला अपराधों के अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के मार्गदर्शन तथा कोतवाली थाना प्रभारी (निरी) अशोक सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस को थाना बैढ़न के अप.क्र 1603/24 धारा 78 बीएनएस, 66ई आईटी एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
जानकारी के मुताबिक रविवार को पीड़िता द्वारा आरोपी रविकांत सोनी के विरूद्ध फेसबुक के माध्यम से पहचान होने पर वीडियो कालिंग के दौरान आरोपी द्वारा उसकी फोटो व वीडियो की स्क्रीन रिकार्डिंग कर एडिट कर अश्लील फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम पर भेजने एवं शादी नही करने पर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस रविकांत सोनी पिता केवल चंद्र सोनी (28) निवासी सरई के खिलाफ धारा 78 बीएनएस एवं 66ई आईटी एक्ट के तहत मामला कायम कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
जिसके बाद 09.12.2024 को आरोपी रविकांत सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

 

Next Post

तेज रफ्तार बाइक हुई दुर्घटना का शिकार, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत

सीधी। जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सोन नदी पुल के पास तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। जहां बाइक मिट्टी के टीले से टकरा गई और 8 फीट ऊंची उड़ते हुए बाइक के नीचे गिरी, जिसकी वजह से दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत […]