कलेक्टर ने दिव्यांगों को प्रदान की कान की मशीन व बैसाखी

नरसिंहपुर। जनसुनवाई में चीचली के बाबूलाल लोधी ने कलेक्टर रोहित सिंह को बताया कि उन्हें कान में कम सुनाई देता है। उन्होंने कान की मशीन के लिए आवेदन दिया। इस पर मौके पर ही कलेक्टर रोहित सिंह ने दिव्यांग बाबूलाल लोधी को कान की मशीन प्रदान की।
इसी तरह चीचली के रामदर्शन श्रीवास ने अपने दोनों कंधों में शारीरिक विकलांगता होने के कारण वैशाखी प्रदान करने का आवेदन कलेक्टर को दिया। कलेक्टर ने मौके पर ही रामदर्शन को बैसाखी प्रदान की।

 

Next Post

अतिक्रमण शाखा में फिर हुई चोरी

नगर निगम की अतिक्रमण शाखा में एक बार फिर चोरी की वारदात होने से सियासत फिर गरमा गई है बताया जाता है कि सोमवार की रात अतिक्रमण शाखा में खड़ी कार के चारों चक्के चोरी हो गए जिसके बाद भाजपा पार्षद दल हरकत में आया और सुबह उन्होंने अतिक्रमण शाखा […]