नर्मदा नदी में हुआ रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ

बरगी डैम के पुलघाट पर पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
जबलपुर। – वाटर स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिये जबलपुर में एक और आकर्षण जुड़ गया है । मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा साहसिक गतिविधयियों और पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की श्रंखला में आज से नर्मदा नदी में रिवर राफ्टिंग की शुरुआत कर दी गई है । रिवर राफ्टिंग का शुभारम्भ आज मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया ने बरगी बांध के समीप पुल घाट पर आयोजित कार्यक्रम में माँ नर्मदा एवं कन्या पूजन कर किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजय यादव,शिव पटेल, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अधिकारी भी भी मौजूद थे । पर्यटकों को बरगी बांध के पुलघाट से नादियाघाट तक करीब 3 किलोमीटर रिवर राफ्टिंग कराई जायेगी ।

 

Next Post

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत का हुआ जबलपुर आगमन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संचालक डॉक्टर मोहन भागवत का जबलपुर आगमन हुआ है नरसिंहपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत जबलपुर पहुंचे हैं यहां पर राइट टाउन स्थित केशव कुटी में विश्राम करेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक डॉक्टर मोहन भागवत […]