नगर निगम के सदन में बैठक का दूसरा दिन हर पार्षद ने रखी अपने क्षेत्र की समस्या

नगर निगम के सदन में आयोजित सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही बैठक के दूसरे दिन सभी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में रखा और सत्तापक्ष से उनके निराकरण की मांग की किसी ने अफसरों की अनदेखी की शिकायत की तो किसी ने जनता के काम ना होने पर एतराज जताया भाजपा के पार्षदों ने शहर में जगह-जगह लगाए गए यूनीपोल पर आपत्ति जताई भाजपा पार्षदों का कहना है कि यूनीपोल की वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है क्योंकि बिना किसी योजना के कहीं भी यूनीपोल लगा दिए गए हैं जो कि भविष्य में खतरनाक साबित हो सकते हैं |
वही महापौर जगत बहादुर सिंह  ने बताया कि सदन की बैठक में जिस तरह से आज पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा है वैसा ही होना चाहिए क्योंकि इससे हर पार्षद की समस्या के निराकरण में आसानी होती है चाहे वह किसी भी दल का क्यों ना हो समस्या तो जनता की है इसलिए उनका निराकरण बेहद जरूरी है |

 

Next Post

टैक्स वसूलने नगर निगम ने लगाई ताकत

मार्च के बचे हुए दिनों में राजस्व वसूली का लक्ष्य पढ़ाने के लिए नगर निगम ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है इसीलिए अब बड़े बकायेदारों के यहां कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी गई है नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि बड़े बकायेदारों को नोटिस दिए […]