कांजी हाउस से चोरी गये मवेशियों की जांच के लिये डिंडोरी के युवाओं ने दिया कोतवाली में ज्ञापन

डिंडोरी। जिला मुख्यालय के काजी हाउस में बंद 15 नग मवेशी की चोरी की वारदात को अंजाम दिये चार-पांच दिन बीत गये, लेकिन अभी तक उन मवेशियों का कहीं पता नहीं चला।
इसे लेकर जिले के युवाओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम उप निरीक्षक राजेंद्र हरदहा को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया की कांजी हाउस में चोरी गये मवेशियों को ढूंढा जाये एवं कांजी हाउस में तैनात लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
इस दौरान शुभम पाण्डेय, अविनाश सिंह सैनी, कुशल राज बिलैया, सार्थक शुक्ला, ऋतिक तिवारी आदि युवा मौजूद रहे।

 

Next Post

छात्रा का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओ को पुलिस ने गुना से किया गिरफ्तार

ग्वालियर। 19 वर्षीय छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओ को ग्वालियर पुलिस ने देर रात गुना में धरदबोचा। अपहरणकर्ता छात्रा को अपहरण कर गुना ले गये थे। अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) ऋषिकेश मीणा ने बताया कि छात्रा को गुना के एक लॉज से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने […]