हितकारिणी महिला महाविद्यालय में गणित दिवस समारोह का किया गया आयोजन

जबलपुर। मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल के निर्देशन में हितकारिणी महिला महाविद्यालय में 3 से 4 जनवरी तक दो दिवसीय का गणित दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष (गणित) डॉ. जेके मोइत्रा, विशिष्ट अतिथि जबलपुर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष (एमसीए) डॉ. समर उपाध्याय एवं डॉ. गोपाल मीना रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीलेश पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन संयोजक प्रो. अशोक दास गुप्ता रहे।
कार्यशाला में वैदिक गणित के अनुप्रयोग के बारे मे जानकारी प्रदान की गई तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित विषय की तैयारी हेतु शॉर्ट कट ट्रिक्स बतायी गई।
इस दौरान डॉ. राकेश भाटिया, डॉ. निपुण सिलावत, डॉ. दीपेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

Next Post

सीधी के प्रत्येक ग्रामो में पहुँच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

सीधी। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर रूप से प्रत्येक ग्राम पंचायत पहुंच रही है। गाँव-गाँव पहुंचने पर यात्रा का अपार उत्साह से स्वागत किया जा रहा है। संकल्प यात्रा के माध्यम से शत प्रतिशत हितग्राहियों तक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे […]