सरपंच सहित अन्य के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर तीन मकान को किया गया ध्वस्त

चुरहट(सीधी)। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के गृह ग्राम साड़ा में सरपंच के घर पर ही आज बुलडोजर चल गया।
जहां तीन मकान में प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार तीनों का मकान मध्य प्रदेश शासन की भूमि पर बना हुआ था, जिसको लेकर छोटेलाल शर्मा ने आपत्ति जताई थी। अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार एसडीएम कलेक्टर तथा कमिश्नर के यहां आवेदन दिया था।
कलेक्टर तथा कमिश्नर कोर्ट के द्वारा घर गिराने का आदेश भी पारित किया गया था। लेकिन घर नहीं गिराया गया था। जिस पर आवेदक छोटेलाल शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जहां से घर गिराने का आदेश जारी हुआ।
कंटेप्ट आफ कोर्ट के तहत आज बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

 

Next Post

बुलैरो वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में दंपत्ति हुए गंभीर रूप से घायल

सीधी। थाना अमिलिया अन्तर्गत चमरौहा में हाइवे पर बुधवार सुबह बुलैरो वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति शिवताज अली पिता सखावतदीन व नजराना अंसारी पति शिवताज अली ग्राम खोरवा टोला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनो पति – पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि बुलैरो […]