जबलपुर। संस्कारधानी में तिलवारा के गांधी स्मारक में मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
गौरतलब है कि महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” प्रयासों से नर्मदा के तट के तिलवारा घाट स्थित गांधी स्मारक परिसर में तिरंगा ध्वज को लगाया गया है।
इसका लोकार्पण लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया।
प्रदेश के इस सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई 75 मीटर यानी लगभग 247 फीट है।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने इस मौके पर कहा कि एक बार फिर से जबलपुर को गौरव हासिल हुआ है।